
सिलवासा : संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा का आगमन हुआ. इस अवसर पर रखोली में आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल हुए. उनके साथ प्रशासक प्रफुल पटेल, सांसद नटू पटेल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत प्रशासन द्वारा बेटी जन्म महोत्सव के आयोजन में हिस्सा लिये. बेटी जन्म महोत्सव के अंतर्गत नवजात बेटियों एवं उनके माताओं द्वारा केक कटवाया गया और उन्हें बधाई किट दी गयी. साथ ही स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के शिशु को इनाम भी दिये गये. कार्यक्रम में प्रदेश के लिए कुपोषण नाबूदी अभियान की भी शुरूआत की गयी. जिसमें कुपोषण नाबूदी से जुड़ी बुकलेट का विमोचन भी किया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 7 पहली सवारी वाहन को केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, प्रशासक प्रफुल पटेल एवं सांसद नटू पटेल ने हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के जनता के लिए समर्पित किया.
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह पहल जो बेटी जन्म महोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं वह एक अनोखी पहल हैं. जिसे बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के अंतर्गत किया जा रहा हैं. कुपोषण आज बहुत चिंता का विषय हैं. जिसे हम सबको साथ आकर मिटाना पड़ेगा. जिसकी पहल स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही हैं. यहां पर एक नयी चीज़ देखने मिली हैं पहली सवारी नामक यह गाड़ी जो नवजात बच्चों को उनके घर छोडऩे जाएगी. इस वाहन को जनता को समर्पित कर मुझे खुशी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हम सब यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं और श्रेष्ठ भारत को यह योजनायें ही आगे ले जाएगी. जिसके लिए मैं सभी का आभार मानता हूं.
इस मौके पर दमण-दीव, दानह के प्रशासक प्रफुल पटेल ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के आयोजक और प्रशासन को हार्दिक बधाई दी और सभी माताओं को कार्यक्रम में आने के लिए शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बेटियों को बढ़ावा देने की जो सोच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हैं उसे हम सबको पूरा करना हैं. जिसकी हम सबको जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. अगर हम सब चाहे तो हमारे प्रदेश में से कुपोषण को हम ख़त्म कर देंगे, जिसके लिए आज हम कुपोषण नाबूदी अभियान अंतर्गत बुकलेट का विमोचन कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के काम की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा और डिलीवरी के बाद माता समेत स्वस्थ बच्चे को घर तक पहुंचाने के लिए पहली सवारी की सेवा भी सराहनीय हैं. जिसके तहत हम 7 नयी पहली सवारी गाडिय़ों को प्रदेश की जनता को देंगे.
बेटी जन्म महोत्सव में आज प्रदेश के अलग-अलग विस्तार से आये जुलाई से सितम्बर तक जन्मीं करीबन 660 बेटियों एवं उनकी माताओं को बधाई किट दी गयी. जिसमें छोटे बच्चों के लिए जरुरत की समग्री होती हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा प्रशासक के सलाहकार व स्वास्थ्य सचिव एस.एस.यादव, पर्यटन सचिव पूजा जैन, दानह समाहर्ता गौरव सिंह राजावत, जिला पंचायत अध्यक्ष रमण काकवा, उपाध्यक्ष महेश गावित, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश सिंह चौहाण, उपाध्यक्ष अजय देसाई के साथ प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.