
इन दिनों एक फोटो वायराल हुआ है इस फोटो में पंचायत के एक कर्मचारी को कांग्रेस उम्मीदवार केतन पटेल के साथ चुनाव प्रचार में साफ़ साफ़ देखा जा रहा है नरेंद्र पटेल नामक यह व्यक्ति दाबेल ग्रुप ग्राम पंचायत में कोंटरेक्ट बेस पर पीयून के पद पर पदस्थ है। चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए अगर नरेंद्र पटेल सरकारी कर्मचारी है तो वे किसी उम्मीदवार के साथ कैसे प्रचार में धूम सकते है। ज्ञात हो की दादरा नगर हवेली में मधुसूदन सामल निर्दलीय उम्मीदवार मोहन डेलकर का प्रचार करते हुए पाए गए थे उन्हे चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है अब देखना है चुनाव आयोग नरेंद्र पटेल को कब निलंबित करता है।