केतन पटेल का चुनाव प्रचार करते हुए पंचायत कर्मी नरेंद्र पटेल का फ़ोटो वायरल।

Ketan Patel Daman Congress
Ketan Patel Daman Congress

इन दिनों एक फोटो वायराल हुआ है इस फोटो में पंचायत के एक कर्मचारी को कांग्रेस उम्मीदवार केतन पटेल के साथ चुनाव प्रचार में साफ़ साफ़ देखा जा रहा है नरेंद्र पटेल नामक यह व्यक्ति दाबेल ग्रुप ग्राम पंचायत में कोंटरेक्ट बेस पर पीयून के पद पर पदस्थ है। चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए अगर नरेंद्र पटेल सरकारी कर्मचारी है तो वे किसी उम्मीदवार के साथ कैसे प्रचार में धूम सकते है। ज्ञात हो की दादरा नगर हवेली में मधुसूदन सामल निर्दलीय उम्मीदवार मोहन डेलकर का प्रचार करते हुए पाए गए थे उन्हे चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है अब देखना है चुनाव आयोग नरेंद्र पटेल को कब निलंबित करता है।