
दमण : संघ प्रदेश दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल के विकासशील मार्गदर्शन में दमण में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोटी दमण जेटी पर फूड फेस्टिवल का आयोजन बुधवार शाम को किया गया. यह फेस्टिवल पाक कला को विकसित करने के साथ-साथ कला, संस्कृति और संगीत को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी.
फेस्टिवल का शुभारंभ प्रशासक द्वारा किया गया. इस अवसर पर विविध व्यंजनों से सजे स्टॉल लगाये गये. कला एवं संस्कृति की धरातल माने जाने वाले दमण के लिए यह एक अभिनव पल था, जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के विकल्प मिलें साथ ही इसके अपूर्व महत्व की जानकारी प्राप्त की. उल्लेखनीय है कि इस तरह के रचनात्मक आयोजन पर्यटन विभाग की तरफ से अक्सर आयोजित होते है, जिसका मूल उद्देश्य एक ओर दमण के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करना है वहीं दूसरी ओर यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है.
पर्यटन विभाग ने आयोजित किया फूड फेस्टिवल, मोटी दमण जेटी पर सजी फूड स्टॉल, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ
संघ प्रदेश के प्रशासक का कार्यभार संभालने के उपरांत प्रफुल पटेल ने प्रदेश के युवाओं की शिक्षा एवं रोजगार के प्रति गंभीरता से कार्य किया है. इस प्रदेश के युवाओं को यहीं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है.
इस फूड फेस्टिवल में प्रशासक प्रफुल पटेल के अतिरिक्त दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दादरा एवं नगर हवेली के सांसद नटू पटेल, प्रशासक के सलाहकार एस.एस.यादव, वित्त सचिव एस.बी.दीपक कुमार, पर्यटन सचिव पूजा जैन, दमण समाहर्ता संदीप कुमार ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं लोग उपस्थित रहें. लोगों ने इस फेस्टिवल का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान एक मंच पर भारतीय बहुरंगी संस्कृति के साथ ही राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, वेस्टर्न लोक कला की छटा कलाकारों ने बिखेरी.

इस अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नवंबर माह में दमण का दौरा होने जा रहा है. उन्होंने सभी से अभी से ही तैयारियां शुरू करने के लिए कहा. प्रशासक ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभी लोगों से अपने घर, आसपास, गांव एवं मुहल्ला को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने का आह्वान किया. प्रशासक ने कहा कि आगामी एक वर्ष में दमण की बदली हुई तस्वीर आप लोगों के समक्ष आयेगी, क्योंकि प्रशासन ने रोडों की मरम्मत, सफाई एवं जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव बैंड परफोर्मेंस, मेहंदी डिजाइनर एवं बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाये गये थे. जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया.