दमन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १००० करोड़ विकास योजनाओ की शुरुवात की गई

दमन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १००० करोड़ विकास योजनाओ की शुरुवात की गई | Kranti Bhaskar image 2
daman p.m

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार को संध प्रदेश दमन के दोरे पर पहुचे यहाँ पर उन्होंने दमन – दीव के लिए एक हजार करोड़ की विकास परियोजनाओ की शुरुवात की उन्होंने दमन –दीव को लधु भारत बताते हुए कहा की यहाँ पर देश के हर राज्य के लोग रहते हे दमन – दीव के विकास के लिए पहली बार एक हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हे ऐसा यहा पहले कभी नही हुआ था नानी दमन सरकारी कोलेज के स्वामी विवेकान्द मैदान में आयोजित कार्यकम में प्रधानमंत्री ने कहा की दमन – दीव के लिए विश्वविद्यालय की मांग हे उस पर कार्य चल रहा हे दमन – दीव हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ गया हे दीव को भी उड़ान के ,माध्यम से अहमदाबाद से जोड़ दिया है इससे पर्यटन का विकास होगा दमन को एक नई पहचान मिली हे एलईडी की बल्ब लगाने से ६० करोड़ की बचत हुई हे कम्पनी के मजदूरो के लिए स्पर्श योजना शुरू हो रही हे जिससे कम्पनी कर्मचारियों को लाभ होगा दमन दीव के मछुआरों के लिए पहले की तरह डीजल पर वेट जीरो प्रतिशत कर दिया है इसके साथ मछुआरे मंडल बनाकर नई बोट बना सकते है उस पर सब्सिडी और लोंन उपलब्ध हे प्रधानमंत्री ने दमन में चल रहे स्व्च्छता अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा की इस आगे भी जारी रखना हे

प्रशासक और सांसदों में किया प्रधानमंत्री का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रशाशक प्रफुल पटेल .दमन-दीव सांसद लालू भाई पटेल ,दानह सांसद नटू पटेल ने स्वागत किया इसके आलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश पटेल और उनकी टीम .नगरपालिका अध्यक्ष शोकत मिठानी की टीम ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किया विभन्न समाजो के प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का स्वागत किया

दमन –दीव के बीच पवनहस सेवा शुरू

प्रधानमंत्री ने रिमोट कंट्रोल से दमन और दीव के बीच पवनहंस हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुवात की उसके बाद दीव और अहमदाबाद के बीच एयर ओड़िसा सेवा उड़ान योजना में शुरू की गई स्वास्थ विभाग की पहली सवारी ,एबुलेंस आरटीओ की तरफ से ई –रिक्शा की शुरुवात के अलावा महिलाओ को लाइसेस वितरित किये गए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयो को भी प्रमाण पत्र दिया गया