
संध प्रदेश दमण-दीव ओर दादरा नगर हवेली में बड़े अधिकारियों के प्रभारों में बड़ा फेरबदल किया गया है। दमण समाहर्ता संदीप कुमार सिंह को दादरा नगर हवेली समाहर्ता का प्रभार दिया गया गया है ओर दमण समाहर्ता का प्रभार राकेश कुमार को दिया गया है। हालांकि दादरा नगर हवेली ऊर्जा सचिव का प्रभार अभी भी गोपीनाथन के पास है लेकिन हो सकता है कि इस विभाग का प्रभार भी आने वाले समय में उनसे लेकर किसी ओर अधिकारी को दे दिया जाए।
किन किन अधिकारी के प्रभार बदले, दिखिए एक क्लिक में…
वैसे दोनों संध प्रदेशों में एक साथ कई आई-ए-एस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव का कारण क्या है यह तो नहीं पता, लेकिन इस बड़े बदलाव ने बिना कुछ कहे ही बहोत कुछ कह दिया है।