
संघ प्रदेश दीव जिला पंचायत के अध्यक्ष शशिकांत सोलंकी की जानकारी देने वाले के लिए दीव पुलिस ने २५ हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है. दरअसल दीव जि.पं. अध्यक्ष शशिकांत मावजी सोलंकी के खिलाफ दुष्कर्म करने की फरियाद दलित महिला द्वारा किये जाने से पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है और इसके बाद से ही आरोपी फरार है. इस संबंध में दीव पुलिस स्टेशन में एस.पी. समीर शर्मा द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को नगद २५ हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की गयी है. आरोपी की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. आरोपी के बारे में जानकारी पुलिस स्टेशन के फोन नम्बर ०२८७५-२१२१३३ अथवा २५२१४७ पर भी दी जा सकती है. बता दें कि दीव जिला पंचायत प्रमुख करीब ४२ वर्षीय शशिकांत मावजी सोलंकी, आईपीसी की धारा ३७६, ४२०, ४५२, ५०४, ५०६ (२) और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गत ९ जून-२०१७ को दर्ज एफआईआर ३९/२०१७ के तहत वांटेड घोषित किये गये है. कोई भी व्यक्ति शशिकांत मावजी सोलंकी के बारे में जानकारी देगा तो उसे दीव पुलिस द्वारा २५ हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा.