
दमण : संघ प्रदेश दमण के वॉर्ड नं.-14 में यंग स्टार ग्रुप द्वारा दही-हांडी का आयोजन हुआ साथ ही पालकी यात्रा भी निकाली गयी. जानकारी के अनुसार दमण शहर के वॉर्ड नं.-14 में यंग स्टार ग्रुप ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दही-हांडी और पालकी यात्रा का आयोजन किया. ऊंचाई पर हांडी रखी थी और गोविंदाओं की टोलियां उसे लपकने में जी-जान से लगी थी. दही-हांडी फूटी और गोविंदाओं ने हर्षध्वनि से खुशी का इजहार किया. इसी क्रम में नंद गोपाल की पालकी यात्रा आइस फैक्ट्री के पास से निकली. दमण नगरपालिका अध्यक्ष शौकत मिठाणी अपने कंधे पर पालकी लिये पैदल चलते बस स्टैण्ड तक अपने ऑफिस तक आये. बता दें कि शौकत मिठाणी हर साल यंग स्टार ग्रुप के इस जन्माष्टमी उत्सव में शरीक होते हैं और कंधे पर नंदलाल की पालकी उठाकर कौमी एकता बुलंद करते हैं.