
आज दमन –दीव के सांसद हमारे लालुभाई पटेल ने दिल्ली में पर्यावरण और वन मंत्री डॉ हर्षवर्धनजी से मुलाकात की और दमन –दीव के विविध मुद्दों को लेकर चर्चा विचारणा की थी उसके साथ ही दमन-दीव को सीआरजेड -२ धोषित करने के लिए आवेदन पत्र दिया गया था इसके साथ ही दीव में खेती करने की अनुमति मांगने के लिए भी एक आवेदन पत्र देखर विविध प्रकार की मांग की गयी थी