
दमण : संघ प्रदेश दमण स्थित वैदिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के विद्यार्थियों ने गुरूवार को बाबा बासुकीनाथ महादेव का दुग्धाभिषेक कर आतंकी हमले में दिवंगत हुए सभी अमरनाथ यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉ.एस.एस.वैश्य के साथ विद्यार्थियों ने बासुकीनाथ महादेव मंदिर में बाबा का अभिषेक, पूजन किया. इस दौरान बासुकीनाथ मंदिर के सर्जक अनिल अग्रवाल ने बाबा का अभिषेक करते हुए लोक कल्याण की प्रार्थना की. आतंकी हमले में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिये विद्यार्थियों ने मंदिर में दो मिनट का मौन भी रखा. डॉ.एस.एस.वैश्य ने इस अभिषेक-पूजन के बारे में बताते हुए कहा कि अनिल अग्रवाल ने आतंकी हमले में दिवगंत हुए अमरनाथ यात्रियों की सद्गति प्रार्थना का सुझाव दिया था. इसे उचित जानकर हमारे वैदिक डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने यहां आकर बाबा बासुकीनाथ की पूजा की और दिवंगत अमरनाथ यात्रियों को सद्गति देने की प्रार्थना की है.