
दमण : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को दमण में स्वागत किया गया. दरअसल सीएम योगी, वापी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, इससे पूर्व वह दमण स्थित कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर उतरे, जहां दमण-दीव सांसद लालू पटेल सहित अन्य भाजपाईयों ने उनका स्वागत किया.
- सांसद सहित अन्य भाजपाईयों ने योगी आदित्यनाथ का किया स्वागत
जानकारी के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे दमण स्थित कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर उतरे. इस दौरान दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दमण म्युनिसिपल प्रेसिडेंट शौकत मिठाणी, प्रदेश भाजपा महामंत्री वासू पटेल, दमण जिला भाजपाध्यक्ष दीपेश टंडेल और बी.एम.माछी ने एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलकर सुरक्षा घेरे में सीएम आदित्यनाथ वापी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करने सड़क मार्ग से रवाना हो गये.