वापी के क्वालिटी पल्प एण्ड पेपरमील कंपनी के कच्चे झोपड़ो में से २८५ कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

वापी के क्वालिटी पल्प एण्ड पेपरमील कंपनी के कच्चे झोपड़ो में से २८५  कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार | Kranti Bhaskar

वापी : वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी के निर्देश अनुसार वलसाड जिला एसओजी पुलिस इंस्पेक्टर डी टी गामित की टीम आज रोज पेट्रोलिंग में थी. तब  मिली निजी सुचना के अनुसार   वापी  GIDC के सेकेंड फेस के  प्लाट नबर 183 में आये क्वालिटी पल्प एण्ड पेपरमील कंपनी के कम्पाउंड के कच्चे झोपड़े में से आरोपी गणेश कुमार सरोज के पास से अलग अलग बेग से जिंदा 285 कारतूस पाए गए थे .जिसको देखकर पुलिस ने तुरत ही गणेश कुमार को गिरफ्तार किया .और कारतूस 28500 कीमत लगाकर पुलिस कब्ज़े में लेकर वापी जीआईडीसी पुलिस थाना में आमर्स एक्ट तहत शिकायत दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू की . यह कारतूस किस काम के लिए अपने पास रखा था उसकी जानकारी अभी तक पुलिस मिली नही है .यह आरोप में पकड़ाया गणेश कुमार पिछले सात वर्षो से वापी में रहता है .और 5 वर्षो से यह कंपनी में काम करता है .और यह आरोपी अपने वतन उत्तरप्रदेश में किसी मारामारी में गुन्हा शामिल है.इस समग्र मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए दी थी