
वापी साग-भाजी मार्केट, पूरी तरह गणेश भक्ति में लवलीन रहा। भक्तों के घरों में विराजें विघ्नहर्ता को पूरी आस्था, निष्ठा एवं विश्वास के साथ विदायी दी गयी. चारों तरफ वायुमंडल गणपति बाप्पा मोरिया..अगले बरस तू जल्दी आ.. के जयकारे से गुंजायमान रहा। घरती से लेकर आसमान तक विघ्नहर्ता के प्रति भक्तों का उदगार एवं आसमान पूरी तरह से रंगीन बन चुका था। देखा जाए तो विसर्जन के दौरान इन्द्रदेव भी भक्तों पर मेहरबान रहें।
Ganesh chaturthi vapi sabji market news
वापी साग-भाजी मार्केट में विराजें विघ्नहर्ता को पूरे गाजा-बाजा के साथ भक्त नाचते-झुमते, गाते बाबा को सुख-समृद्धि की कामना लिये अगले साल तक के लिए विदा किये।
विसर्जन के दौरान आसपास के भक्तों ने भी भाग लिया. जिसमें सभी डीजे की धून पर नाचते-झुमते गणेश भगवान की प्रतिमा को विसर्जित किया. इसमें अविनाशभाई सहित कई भक्त शामिल थे।