
वापी: बुधवार को वापी स्थित वीआईए हॉल में जीएसटी के प्रति जागरूकता के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सेल्स टैक्स के कमिश्नर एवं मशहूर टैक्स गुरु भी उपस्थित रहकर लोगों को जी.एस.टी. के बारे में जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वापी इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में बुधवार को वापी, दमण, सिलवासा के सेन्ट्रल एक्साईज, सर्विस टैक्स के संयुक्त उपक्रम में जी.एस.टी. के संबंध में विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया था. जिसमें वलसाड, दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली की सेन्ट्रल एक्साईज की कमिश्नर रेशमा लखाणी एवं मशहूर टैक्स गुरु एस.एस.गुप्ता उपस्थित रहकर जी.एस.टी. के संबंध में लोगों में उठे रहे प्रश्नों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जीएसटी लागू होने से इसका सीधा लाभ सभी को मिलेगा. इस सेमिनार में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आयी. कार्यक्रम के दौरान वापी, दमण, सिलवासा, वलसाड के टैक्स पेयर उद्योगपति एवं सी.ए. काफी संख्या में मौजूद थे.