
वापी : गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी जो शाम तक चलती रही, और भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना महत्वपूर्ण सहभागिता दर्शायी. साथ ही युवा वर्ग जो पहली बार मतदाता बने थे उनमें मतदान को लेकर काफी जोश व्याप्त रहा. वलसाड जिले के सभी पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है, और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शी ढंग से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की देखरेख में चुनाव कराया गया.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण में कुल 89 सीटों के लिए शनिवार को मतदान कराया गया, और सभी जगह सुरक्षा-व्यवस्था जहां पुख्ता बनी रही वहीं पर मतदाताओं ने भी शांतिपूर्ण ढंग से अपने मतों का प्रयोग किया. वलसाड जिला प्रशासन द्वारा जारी हवाले के अनुसार जिला के पांचों विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. इन विधानसभाओं पर प्रकाश डाले तो 178-धरमपुर में 78 प्रतिशत, 179-वलसाड में 65 प्रतिशत, 180-पारडी में 70 प्रतिशत, 181-कपराडा में 70 प्रतिशत एवं 182-उमरगांव में 70 प्रतिशत मतदान होने का समाचार है. मतदान से एक दिन पूर्व ही प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी और मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के साथ कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये थे. शनिवार को सुबह 8 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ और इन सभी पांचों विधानसभाओं के लिए बनाये गये 1356 बूथों पर 37 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने अपनी मुहर लगाकर कर दी. मतदान को लेकर बड़े-बुजूर्गों के साथ ही साथ दिव्यांगों एवं युवाओं ने लोकतंत्र के प्रति अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बूथों पर सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिये थे और मतदान कर गुजरात के भविष्य पर अपनी मुहर लगायी. बता दें कि वलसाड जिले के सभी पांचों विधानसभा सीटों के लिए कुल 11,67,718 मतदाता थे, जिनमें से 28,482 युवा मतदाता थे, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किये. अब सभी की निगाहें आगामी 18 दिसम्बर पर टिकी है, जहां मतगणना के बाद असली तस्वीर लोगों के समक्ष उभरकर आयेगी. दूसरे चरण में कुल 93 सीटों का चुनाव 14 दिसम्बर को होगा.