
वापी मार्किट में हर रविवार को बाहर से फेरिया अपना व्यवसाय करने के लिए वापी मार्किट में आते है जिससे स्थानिक दुकानदारों के व्यवसाय काफी फर्क पड़ता है ओर कई प्रकार की मुश्केली होती है दुकानदारों के दुकान के बाहर फेरिया अपना स्टाल लगाकर बेथ जाते है जिससे दुकान में आने वाले ग्राहको अंदर जाने में काफी परेशानी होती है उसके साथ ही स्थानिक दुकानदारो के भाव से भी कम भाव मे चीज वस्तुएं बेच देते है जिससे स्थानिक दुकानदारो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इन फेरियों से ट्रैफिक की भी बड़ी समस्या बन जाती है क्योंकि लोग सामान खरीदने के लिए आते तब अपना वाहन जहा मन लगता है वहां पर पार्क कर देने से ट्रैफिक पुलिस जाम हो जाता है इस समस्या को लेकर वापी वेपारी मडल ने कई बार वापी नगरपालिका सहित मामलतदार को भी आवेदन पत्र दिए लेकिन आज दिन तक इस समस्या का हल नही आया

जिसको लेकर आज रोज वापी वेपारी मडल ने एक रैली निकालकर वापी नगरपालिका चीफ ऑफिसर सहित वापी टाउन पुलिस स्टेशन को आवेदन पत्र दिया और इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालने की मांग की लेकिन वेपारी इन अधिकारियों की बातों पर सहमत न होकर क्योकि 2014 से आवेदन पत्र देते हुए आ रहे है लेकिन आज दिन तक कोई निकाल नही आने पर आज रोज वेपारी मडल के मंत्री अम्रत सोनी सहित उनका पूरा मंडल इस समस्या का हल निकालने के लिए वलसाड़ जिला भाजपा अध्यक्ष व पारडी विधायक कनु भाई देसाई से मुलाक़ात करके इस समस्या से परिचित करवाया ओर कनुभाई ने कहा की इस समस्या आने वाले रविवार तक हल कर दिया जाएगा इस समस्या समाधान के लिए वलसाड़ जिला पुलिस अधीक्षक एक टीम बनाकर रविवार को इस मार्किट में काम करेगा