वलसाड जिले के इन गावों में, 10 वर्षों से नहीं बनी सड़के!

वलसाड जिले के इन गावों में, 10 वर्षों से नहीं बनी सड़के! | Kranti Bhaskar
Valsad Dis Road

वलसाड। धरमपुर तालुका में, नानी कोरवड से मोहनाकावचली जाने के लिए तथा कापराड़ा तालुका में, मेंढ़ा से नांगांव जाने के लिए, पिछली बार कब सड़क बनी थी, यह यहा की जनता शायद भूल चुकी है, अब विभागीय अधिकारियों की फाइलों में इस सड़क का जिक्र है या नहीं यह तो विभागीय अधिकारी ही जाने।

लेकिन जानकारो का मानना है की लगभग पिछले 10 वर्षों में इन दोनों गांवों के सड़क का निर्माण कार्य नहीं देखा गया, वही इस मामले में कई गांव वालों का यह भी कहना है की पिछले कई वर्षों से इन सड़कों का निर्माण तथा मरमत नहीं होने के कारण, जिन दिक्कतों का सामना स्थानीय जनता को करना पड़ा है उसका शायद प्रशासन अंजादा भी नहीं लगा सकती।

अब यदि वलसाड जिले के धरमपुर तालुका तथा कापराड़ा तालुका के इन गावों की सड़कों का यह हाल है तो संबन्धित विभाग एवं विभागीय अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाज़मी है।

फिलवक्त आम जनता की यह मांग है की समाहर्ता इस मामले में तत्काल कोई कार्यवाही करें, तथा उक्त गावों के सड़क निर्माण एवं मरम्मत का कार्य आरंभ करवाने की पहल करें, जिससे गांव की आम जनता को आवा-गमन में होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके।