
वापी: शनिवार को अंभेटी के पावर स्टेशन में बम होने से अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित अन्य विभागों की टीम के साथ ही बम डिस्पोजल टीम भी पहुंची और बम को ढूंढ़कर उसे डिफ्यूज किया गया. बाद में सभी को पता चला कि यहां पर मोकड्रील किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार वलसाड जिला के कपराडा तालुका के अंभेटी स्थित ४०० के.वी. बिजली स्टेशन के केन्द्र में बम होने की सूचना मिलने पर उत्पन्न हुए गंभीर परिस्थिति के मद्देनजर ग्रीड उपर के जवाबदारों द्वारा पुलिस विभाग को फोन करने पर पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने सबसे पहले मौके पर आकर फायर ब्रिगेड, १०८ एवं एस.ओ.जी. को स्थल पर आने के लिए जानकारी दी. इस दौरान मौके से इंजीनियरों, कर्मचारियों एवं सिक्युरिटी स्टेशन के सबओर्डिनेट स्टॉफ को सुरक्षित स्थान पर बैठ जाने के लिए तीन बार सायरन बजाया गया. इसके बाद वापी-वलसाड के फायर स्टेशन की फायर ब्रिगेड टीम एवं बम डिस्पोजल स्क्वोड की टीम पहुंची तथा बम को ढूंढ़कर अंभेटी तापडिय़ा फलिया के निर्जन स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज किया गया.
अंभेटी बिजली केन्द्र विस्तार में अचानक ही इस प्रकार का मोकड्रिल आयोजित किये जाने एवं फायर ब्रिगेड के वाहनों के आने-जाने की सायरन बजने तथा बिजली स्टेशन में मची अफरा-तफरी से सभी अचंभित हो गये थे. ग्रीड के कर्मचारियों एवं नजदीक में रहने वाले ग्रामजनों में घबराहट के साथ सभी आश्चर्यचकित नजर आये. बाद में सभी को पता चला कि यह एक मोकड्रील था. कार्यक्रम के अंत में एल.सी.बी. पीआई आर.जी.देसाई एवं एस.ओ.जी. पीआई ए.डी.जादव ने मोकड्रील के दौरान किस तरह से कार्यवाही करने एवं स्थिति को गंभीरतापूर्वक, सलामतीसह, समयसूचकता, बुद्घिगम्य निर्णय से किस तरह से संभाला जाये इसके बारे में विशेष चर्चा एवं सूचना दिया. इस दौरान नानापोंढ़ा, धरमपुर के पीआई, पावरग्रीड के डीजीएम के.के.दास, मैनेजर एम.एन.राव, आई.ई. सुनील पटेल, स्थानिक पुलिस, एलसीबी, एसओजी, कर्मचारी स्टॉफ ने मोकड्रिल के इस आयाम में अपना योगदान दिया.