
वापी : गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भले ही बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के तमाम इंतजाम किए हो लेकिन कई स्कूलों में नकलचियों पर कोई असर नहीं पड़ा है उन्होंने धड़ल्ले से नकल की वलसाड जिले की कपराड़ा तहसील में मोटापोंडा के सरकारी स्कूल में खुलेआम नकल का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है वीडियो वायरल होने पर शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए है कपराड़ा तहसील के मोटापोंडा में स्थित जीएमडी सरकारी स्कूल में शुक्रवार को दसवीं कक्षा के परीक्षा में छात्र खुलेआम नकल करते दिखे इसमें उनको सहयोग करते हैं स्कूल के स्टाफ के लोगों की सीसीटीवी में कैद हुए हैं सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर जिला शिक्षण विभाग हरकत में आया परीक्षा खत्म होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी पटेल ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद यह वीडियो उनके सामने आया इसमें जांच के आदेश दिए गए हैं स्कूल संचालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जानकारी मिली है