
वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कि आज रोज एडवाइजरी कमेटी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था .जिसमें खाली पड़े अध्यक्ष पद के लिए चर्चा और विचारणा के बाद प्रकाश भाई भद्रा को अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई और उपाध्यक्ष के पद पर सुनील भाई पर मोहर लगाई गई.
वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र टक्कर का दिल्ली में निधन हो जाने के बाद अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ था. जिस पर कुछ दिनों बाद अध्यक्ष पद पर चंद्रकांत पंड्या के नाम पर मोहर लगाई गई थी .परंतु कई वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य उनका विरोध करने लगे और उनके सामने अविश्वास की दरखास्त रख दी .उसके बाद एक बैठक का आयोजन किया गया था. उस बैठक में चंदू भाई पंड्या हाजिर नहीं हुए और ईमेल के द्वारा अपना इस्तीफा भेज दिया था .इसके बाद वापी इंडस्ट्री एसोसिएशन का अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ था .जिसको लेकर आज रोज एडवाइजरी कमेटी की एक विशेष बैठक बुलाई गई .जिसमें कन्नू भाई देसाई, किरीटभाई मेहता, मिलन देसाई ,योगेश काबरिया ,सहित अनेक उद्योगपतियो के द्वारा वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश भाई भद्रा को चुना और उनकी नियुक्ति की गई और उपाध्यक्ष के पद पर सुनील भाई अग्रवाल की नियुक्ति की गई .उपस्थित उद्योगपतियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं दी.