वलसाड समाहर्ता ने आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण 

वलसाड समाहर्ता ने आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण  | Kranti Bhaskar
Valsad Collector Visit Aanganwadi, Valsad News
वापी : गुरूवार को वलसाड जिला समाहर्ता सी.आर.खरसाण ने खोखरा फलिया में स्थित आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया तथा विविध सेवाओं की जांच की. प्राप्त जानकारी के अनुसार वलसाड तालुका के खोखरा फलिया आंगनवाड़ी में ममता दिवस के निमित्त जिला समाहर्ता सी.आर.खरसाण ने दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य विषयक दी जाने वाली विविध सेवाओं की जांच की साथ समाहर्ता ने बालकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, रसीकरण नियमित तरह से करने एवं कुपोषित बालकों का विशेष ख्याल रखने की बात कहा. इस दौरान स्कूल के आचार्य बिपीनभाई पटेल, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर सहित स्कूल के बालकों की उपस्थिति रही.