
वापी : वलसाड जिला संकलन-व-फरियाद समिति की बैठक इं.चा. जिला समाहर्ता एवं जिला विकास अधिकारी गौरांग मकवाणा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाखंड में आयोजित हुई. 20 से 23 अगस्त-2017 के दौरान मौसम विभाग द्वारा किये गये भारी बारिश की पूर्वानुमान को लेकर जिला के तमाम अधिकारियों को हेडक्वॉर्टर न छोडऩे हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिया. इस बैठक में जिला समाहर्ता ने भारत सरकार के संकल्प से सिद्धि न्यू इंडिया-2022 का स्वप्न साकार करने सभी विभाग को विगतवार प्लानिंग करने तथा आउटसोर्सिंग से भर्ती किये जाने वाले कर्मचारियों की पीएफ, ईएसआई एवं ई-बैंकिंग से भुगतान सहित पर अधिकारियों को खास ध्यान रखने को कहा. संकलन समिति की भाग-1 की बैठक में जिला पंचायत प्रमुख जितेन्द्र टंडेल ने कोलक विस्तार के जीईबी के प्रश्नों के अलावा सांसद डॉ.के.सी.पटेल ने नये रास्तों में नाला की जगह रास्ता खराब हो जाने के बारे में, सुथारपाडा में बैंक के कार्य में सुधार करने के साथ ही विधायक रमण पाटकर ने माइलोन कंपनी सरीगाम द्वारा कर्मचारियों को पीएफ काटने, फेमीफेयर कंपनी द्वारा कर्मचारियों को स्थायी करने, जीओ रिलायंस इन्फोटेक कंपनी द्वारा किसानों की जमीन में खुदाई कर अतिक्रमण करने के संबंध में, संजाण की जर्जरित स्कूल नया बनवाने का प्रश्न उठाया. इसके अलावा वलसाड विधायक भरत पटेल एवं कपराडा विधायक जीतुभाई चौधरी द्वारा भी अपने-अपने विस्तार की विविध प्रश्नों को उठाया गया. इस दौरान कलेक्टर ने प्रजा के प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए नियम के दायरे में रहकर जल्द निराकरण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके साथ ही भाग-2 की बैठक में पगार फिक्सेसन, पेंशन केस, रिवाइज पेंशन केसों, माहिती अधिकार अधिनियम-2005 सहित अन्य कई मुद्दों के बारे में चर्चा-विचारणा की गयी. संकलन बैठक का संचालन निवासी अधिक कलेक्टर कमलेश बोर्डर द्वारा किया गया. इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी, धरमपुर, वलसाड, पारडी के प्रांत अधिकारियों, नगरपालिका के चीफ ऑफिसरों, विविध विभागों के अमलीकरण अधिकारियों की उपस्थिति रही.